40 नए DSP को CM नीतीश की ‘चेतावनी’, शादी में लिया 1 भी रुपया तो चली जायेगी सरकारी नौकरी

Bihar: दहेज प्रथा के खिलाफ CM नीतीश का ‘हल्ला बोल’, 40 नए DSP से लिखवाया- शादी में लिया 1 भी रुपया तो चली जायेगी सरकारी नौकरी

 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) दहेज प्रथा (Dowry System) के खिलाफ कितने सख्त हैं, इसकी एक झलक बुधवार को देखने को मिली. बिहार पुलिस (Bihar Police) को पिछले दिनों 40 नए पुलिस उपाधीक्षक (DySP) मिले हैं. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित 64वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में चयनित इन 40 डीएसपी के प्रमाण पत्र की जांच के बाद इनकी नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए गए हैं.

 

सरकार ने सभी पुरुष और महिला डीएसपी को एक शपथ पत्र भरने को कहा है जिसमें उन्हें यह अनिवार्य रूप से भरना होगा कि वो न तो एक रूपया दहेज लेंगे, और न ही एक रुपया दहेज देंगे. इस शपथ पत्र में साफ-साफ लिखा गया है कि अगर दहेज से संबंधित कोई भी आरोप लगते हैं तो बिहार सरकार को आपको नौकरी से बर्खास्त करने का पूरा अधिकार होगा. इन 40 डीएसपी में से 13 महिला हैं.

input:daily bihar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *