तेजप्रताप अब राजद के स्टार प्रचारकों की लिस्ट से बाहर, मीसा भी आउट, लालू पहले और तेजस्वी दूसरे नंबर पर : बिहार की दो विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के लिये पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का नाम गायब है।
इसके साथ ही पूर्व सीएम राबड़ी देवी और लालू की बेटी मीसा भारती को भी इस लिस्ट में जगह नहीं मिली है। हालांकि राजद की ओर से जारी इस स्टार प्रचारक की लिस्ट में लालू प्रसाद का नाम पहले और तेजस्वी यादव का नाम दूसरे नंबर पर है। इधर तेजप्रताप यादव ने परंपराओं के अनुकूल अपने घर में माता की स्थापना की और उन्होंने आज से माता का पूजन शुरू किया। सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर उन्होंने पूजा की तस्वीरें शेयर की हैं, जो काफी वायरल हो रही हैं।
आपको बता दें कि इस लिस्ट से तेज प्रताप का नाम गायब होने को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा है। बुधवार को ही में राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने दावा किया था कि तेज प्रताप पार्टी में नहीं हैं और वह खुद राजद से बाहर हो चुके हैं। उन्होंने अपना संगठन बना लिया है और उन्हें लालटेन के इस्तेमाल से भी रोक दिया गया है।
Input: Daily Bihar