Muzaffarpur में NH-57 पर टोल प्लाज़ा के समीप पलटा फल लदा पिकअप, सड़क पर बिखरा फल

मुज़फ़्फ़रपुर-दरभंगा NH57 स्थित गायघाट थाना अंतर्गत मैठि टोल प्लाजा के समीप देर रात अनियंत्रित होकर फल लदा एक पिकउप NH57 पर ही पलट गई. जिसके बाद पलभर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया क्योंकि सड़क पर मौसमी ही मौसमी (फल) बिखरा पड़ा था, हालांकि इस घटना में किसी तरह का कोई हताहत की बात सामने नही आई है. लेकिन बीच सड़क पर पिकउप पलट जाने से पलभर के लिए आवागमन प्रभावित हो गया. क्योंकि पिकउप पर लोद फल चारो तरफ बिखर गया. वंही घटना की जानकारी मैठि टोल मैनेजमेंट ने गायघाट पुलिस को दी, वंही सड़क पर बिखरे फलों को किसी तरह एकत्रित कर आवागमन शुचारु करवाया.

 

मैठि टोल प्लाजा के IT मैनेजर मनीष चतुर्वेदी ने बताया कि टोल के समीप घटना हुई, वंही टोल कर्मियों व स्थानीय लोगो की मदद से सड़क पर बिखरे पड़े फलों को एकत्रित कर साइड कर दिया गया. साथ ही गायघाट थाना को दुर्घटना की जानकारी दी गई. वंही पिकअप को सड़क किनारे कर दिया गया.

 

Edited By Rashid Ekram

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *