अररिया में भीड़ का तालिबानी इंसाफ! चोर होने के शक पर युवक की बेरहमी से पिटाई, सिर के बाल मुंडवा दिए

अररिया जिले के जोगबनी थाना अंतर्गत पीपरा पंचायत के कोलुआ चौक के समीप ग्रामीणों ने चोर की आशंका पर एक युवक की जमकर पिटाई कर दी।
युवक की पिटाई के बाद भीड़ ने उसके हाथों को रस्सी से बांध दिया और सिर के बाल को भी मुंडवा दिया। युवक नेपाल क्षेत्र के नया भंसार के समीप का रहने वाला बताया जा रहा है।

लोगों ने बताया कि युवक नेपाल से भारतीय क्षेत्रों में घूमने के नीयत से आया था। वह सड़क पर खड़ी बाइक पर बैठ गया। इतने में बाइक वाले को शंका हुआ कि कही चोर तो मेरा बाइक चुरा तो नहीं रहा है। इस बीच कुछ लोगों ने  चोर-चोर का हल्ला मचाया। देखते-देखते लोगों की काफी भीड़ हो गई। भीड़ ने युवक को जमकर पिटाई कर दी।

बाद में भीड़ को देख प्रबुद्धजनों की सुझबूझ से उक्त युवक को भीड़ बाहर निकाला गया। पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया। जोगबनी थानेदार आफताब अहमद ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं है। मामले की छानबनी कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

Input: Daily Bihar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *