सोशल मीडिया पर एक ऐसी चौंकाने वाली तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे देखकर लोग यही कह रहे हैं कि इंसानों को प्रकृति से कुछ सीखना चाहिए। जबकि कईयों ने लिखा कि ये कुदरत का कमाल है। दरअसल, इस फोटो में दो पेड़ नजर आ रहे हैं। एक पतला है, और दूसरा मोटा। लेकिन पतले पेड़ को जड़ से काटा जा चुका है। इसके बावजूद वो बिलकुल हरा भरा है। पता है क्यों? क्योंकि उसे दूसरे पेड़ ने थाम रखा है! फिलहाल, यह जानकारी नहीं है कि यह तस्वीर कब और कहां खींची गई है।
यह तस्वीर ट्विटर यूजर @RebeccaH2030 ने शेयर की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘पतले पेड़ को सालों पहले काट दिया गया था, तब से बड़ा वाला पेड़ उसे थामे है, और खिला रहा है। वे वसंत में साथ ‘जागते हैं’ और पतझड़ में एक साथ ‘सो जाते हैं।’
The thinner tree was cut years ago and the big one has been holding and feeding it since then. They "wake up" together in the spring and "go to sleep" together in the autumn.#Tiredearth #biodiversity pic.twitter.com/p35e1m93S1
— Rebecca Herbert (@RebeccaH2030) May 20, 2021
यह तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो गई है जिसे खबर लिखे जाने तक 97 हजार से अधिक लाइक्स और 17 हजार से ज्यादा रीट्वीट मिल चुके हैं। इसके साथ ही, हजारों यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। कुछ ने लिखा- इंसानों को इससे सीखना चाहिए।
INPUT: NBT