छठ-दिवाली पर बिहारियों को सौगात, दिल्ली से इन जिलों के लिए स्पेशल ट्रेन, जानिए टाइम टेबल

छठ और दिवाली के मौके पर एक बड़ी संख्या में बिहार के लोग अपने प्रदेश घर वापस लौटते है ऐसे में रेलवे के तरफ से हर साल की तरह इस वर्ष भी कुछ स्पेशल ट्रेन की घोषणा की गई है। आज के इस पोस्ट में हम दिल्ली से बिहार के बीच चलने वाली फेस्टिवल एक्सप्रेस के बारे में बात करने वाले है।

आनंद विहार-मुजफ्फरपुर फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस

Train No. 01676 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस तारीख 11 अक्टूबर से 17 नंवबर 2021 तक हर सोमवार और बुधवार को आनंद विहार से 22.50 बजे डिपार्चर कर अगले दिन 22.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।

वापसी में, Train No. 01675 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन तारीख 12 अक्टूबर से 18 नंवबर 2021 तक हर मंगलवार और गुरुवार को मुजफ्फरपुर से 23.45 बजे डिपार्चर कर अगले दिन 23.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

अप एंड डाउन दिशा में हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर, बाराबंकी, लखनऊ, चंदौसी और मुरादाबाद स्टेशनों पर रुकेगी।

नई दिल्ली-दरभंगा फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस

Train No. 01670 नई दिल्ली-दरभंगा फेस्टिवल Special Express तारीख 11 अक्टूबर से 18 नवंबर तक हफ्ते में दो दिन सोमवार और गुरुवार को नई दिल्ली से 19.25 बजे खुलकर अगले दिन 16.00 बजे दरभंगा पहुंचेगी।

वापसी में, Train No. 01669 दरभंगा-नई दिल्ली Festival Special तारीख 12 अक्टूबर से 19 नवंबर तक हफ्ते में दो दिन मंगलवार और शुक्रवार को दरभंगा से 18.00 बजे खुलकर अगले दिन 16.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

यह Special Train दरभंगा और नई दिल्ली के बीच अप और डाउन दिशा में सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, लखनऊ, बरेली और मुरादाबाद स्टेशनों पर रुकेगी।

नई दिल्ली-गया फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 01678 नई दिल्ली-गया फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 25.10.2021 से 19.11.2021 तक प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को नई दिल्ली से 08.10 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 00.30 बजे गया पहुंचेगी।

यहां से वापसी में गाड़ी संख्या 01677 गया-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 26.10.2021 से 20.11.2021 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को गया से 07.00 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 23.35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

अप एवं डाउन दिशा में इस ट्रेन का पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन और नई दिल्ली के मध्य प्रयागराज जंक्शन, कानपुर एवं गाजियाबाद स्टेशनों पर भी ठहराव प्रदान किया गया है।

नई दिल्ली-बरौनी सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस

Train No. 01638 नई दिल्ली-बरौनी सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 12 अक्टूबर से 19 नवंबर तक सप्ताह में दो दिन मंगलवार और शुक्रवार को नई दिल्ली से 19.25 बजे खुलकर अगले दिन 16.00 बजे बरौनी पहुंचेगी।

वापसी में, गाड़ी सं. 01637 बरौनी-नई दिल्ली Superfast Festival Special Train तारीख 13 अक्टूबर से 20 नवंबर तक हफ्ते में दो दिन बुधवार और शनिवार को बरौनी से 19.30 बजे खुलकर अगले दिन 16.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

यह स्पेशल ट्रेन बरौनी और नई दिल्ली के बीच अप और डाउन दिशा में हाजीपुर, छपरा, सिवान, गोरखपुर, लखनऊ, बरेली और मुरादाबाद स्टेशनों पर रुकेगी।

आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा स्पेशल एक्सप्रेस

Train No. 01662 आनंद विहार-सहरसा Festival Special Express तारीख 11 अक्टूबर से 18 नवंबर तक हफ्ते में दो दिन सोमवार और गुरुवार को आनंद विहार से 11.10 बजे खुलकर अगले दिन 11.30 बजे सहरसा पहुंचेगी.

वापसी में, गाड़ी सं. 01661 सहरसा-आनंद विहार Festival Special Train तारीख 12 अक्टूबर से 19 नवंबर तक हफ्ते में दो दिन मंगलवार और शुक्रवार को सहरसा से 14.30 बजे खुलकर अगले दिन 13.55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

दिल्ली पटना के बीच स्पेशल ट्रेन

नई दिल्‍ली और पटना के बीच हफ्ते में 3 दिन सुपरफास्‍ट त्‍यौहार स्‍पेशल रेलगाड़ी संख्‍या 01664/01663 का परिचालन किया जाएगा, इस ट्रेन का ठहराव कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, पं दीन दयाल उपाध्‍याय जंक्शन, बक्‍सर, आरा और दानापुर स्‍टेशन पर होगा।

यह ट्रेन 23 अक्टूबर 2021 से 20 नंवबर तक प्रत्‍येक शनिवार, मंगलवार और गुरुवार को नई दिल्‍ली से रात 11.15 बजे प्रस्‍थान करेगी और अगले दिन शाम के 05.30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी।

यही स्पेशल गाड़ी वापसी में 01663 पटना-नई दिल्‍ली सुपरफास्‍ट त्‍यौहार स्‍पेशल रेलगाड़ी 24 अक्टूबर 2021 से 21 नवंबर 2021 तक प्रत्‍येक रविवार, बुधवार और शुक्रवार को पटना से रात 10.30 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन शाम 03.15 बजे नई दिल्‍ली स्टेशन पहुंच जाएगी।

 

Input: Daily Bihar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *