पटना से 50 किलोमीटर की दूरी पर जिस्म की महफ़िल सजी थी, यही नहीं 10 मनचले 27 लड़कियों के साथ मौज मस्ती कर रहे थे. लेकिन पुलिस ने अचानक छापा मार दिया. खबर के अनुसार अरवल सदर थाना क्षेत्र के जनकपुर धाम रेड लाइट एरिया में ऐसी महफ़िल रोज सजती थी. लेकिन शुक्रवार को विजिलेंस और महिला थाने की पुलिस ने वहां छापेमारी कर दिया. छापेमारी में 10 युवक 27 युवतियों के साथ मौज मस्ती करते पकडे गये. विजिलेंस की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि कम उम्र की लड़कियों से गंदा काम कराया जा रहा है. पटना से आई टीम ने स्थानीय महिला थाना और महिला हेल्पलाइन की मदद से छापेमारी की और दर्जनों युवतियों को जिस्म की सजने वाली मंडी से मुक्त कराया. साथ ही मौज मस्ती में शामिल दर्जनों युवकों को हिरासत में लिया गया है.
छापेमारी करने गए अधिकारियों के अनुसार सभी लड़कियां कम उम्र की हैं. जो ना समझी में इस तरह के कार्य में संलिप्त हो गई थीं. इन लड़कियों से जघन्य अपराध करवाया जा रहा था. उन्होंने बताया कि लड़कियों को खबर भी नहीं है कि यह किस तरह के अपराध कर रही हैं. हालांकि वर्षों पूर्व इस इलाके में अनेकों बार स्थानीय पुलिस प्रशासन के द्वारा छापेमारी अभियान चलाकर पूर्व में कई लड़कियों को मुक्त कराया गया है. इस छापेमारी में अवधेश कुमार, महिला थाना अध्यक्ष पुष्पा कुमारी टिंकल महिला हेल्पलाइन के परियोजना प्रबंधक चिंपू कुमारी के अलावे जिला पुलिस बल के जवान शामिल थे. जाहिर है जिस्म का धंधा इनदिनों बिहार में खूब फल-फूल रहा है. कभी होटल तो कभी किसी मकान में पुलिस छापेमारी कर गिरफ्तार कर रही है. मोटी कमाई के लिए युवतियां भी इस धंधे में लग जाती हैं. जिससे धंधा चलाने वालों को सहूलियत मिलती है.
Input: DTW24