इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन का रिजल्ट मंगलवार देर रात करीब 1:15 बजे जारी हो गया। कुल 44 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। 18 विद्यार्थियों की पहली रैंक है। इनमें तीन राजस्थान (सिद्धांत मुखर्जी, मृदुल अग्रवाल और अंशुल वर्मा) के हैं। टॉप रैंक पाने वालोंें में सर्वाधिक 4 आंध्र प्रदेश के हैं।
शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने परिणाम जारी होने की पुष्टि की। बता दें कि इस साल जेईई मेन साल में चार बार कराया जा रहा है, ताकि छात्रों को अपना स्कोर बेहतर करने का मौका मिल सके। पहली परीक्षा फरवरी और दूसरी मार्च में हुई थी। तीसरा चरण अप्रैल-मई में होना था, पर दूसरी लहर के कारण टल गया। तीसरी परीक्षा 20-25 जुलाई और चौथी 26 अगस्त से 2 सितंबर के बीच हुई थी। 13 भाषाओं में हुई इस परीक्षा में 9.34 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हो चुके हैं।
गौरव दास कर्नाटक वैभव विशाल बिहार डुग्गिनेनी वी पनीश आंध्र प्रदेश सिद्धांत मुखर्जी राजस्थान रुचिर बंसल दिल्ली टॉपर राज्य। अमैया सिंघल यूपी मृदुल अग्रवाल राजस्थान कोमा शर्वना तेलंगाना ज्योसुला वी आदित्य तेलंगाना अर्थव अभिजीत महाराष्ट्र टॉपर राज्य। काव्या चोपड़ा दिल्ली पसला वीरा सिवा आंध्र प्रदेश केआर नायडू आंध्र प्रदेश करनम्म लोकेश आंध्र प्रदेश पुलकित गोयल पंजाब टॉपर राज्य। पाल अग्रवाल यूपी गुरमरीत सिंह चंडीगढ़ अंशुल वर्मा राजस्थान
INPUT: DailyBihar