इंटर पास लड़कियों को 25000 और स्नातक पास लड़कियों को 50 हजार रुपए देगी नीतीश सरकार

स्नातक बेटियों को 50-50 हजार, डिजिटल पिछड़ापन दूर करने की हुई पहल : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुआई में बिहार में मौजूदा एनडीए सरकार के एक साल पूरे हो गए हैं। कोरोना महामारी की चपेट में होने के बावजूद बिहार सरकार ने कई बड़े फैसले लिए। सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत संरचना, उद्योग के क्षेत्र में कई बड़े काम किए।

छात्राओं को 50 हजार रुपए तक की प्रोत्साहन राशि देने के साथ ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था, महिला सशक्तीकरण, टीकाकरण, कोरोना जांच, कोरोना से मौत पर 4 लाख मुआवजा जैसे कई बड़े काम किए। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत सरकार ने इंटर पास लड़कियों को 25-25 हजार और ग्रेजुएट बेटियों को 50-50 हजार रुपये देने का फैसला लिया है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार के इस फैसले से इस बार करीब 4 लाख 12 हजार से ज्यादा इंटर पास अविवाहित लड़कियों को 25-25 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि मिलेगी। वहीं 1 लाख 24 हजार ग्रेजुएट छात्राओं को भी 50-50 हजार रुपये की राशि भुगतान प्रदेश सरकार करेगी।

 

Input: Daily Bihar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *