कंगना के ‘भीख’ वाले बयान पर Mukesh Khanna ने लिखा पोस्ट, कहा ”पद्म अवॉर्ड का Side Effect था”

कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत (Controversy Queen Kangana Ranaut) के विवादित बयानों की लड़ी ख़त्म ही नहीं हो रही है. कुछ दिनों पहले उन्होंने एक न्यूज़ समिट के दौरान कहा था कि जो आज़ादी हमें 1947 में मिली थी वो भीख थी, असली आज़ादी हमें 2014 में मिली है. कंगना के इस बयान के बाद नेता से लेकर आम जनता ने उन्हें जमकर लताड़ा, कई जगह कंगना पर FIR भी हुए.

कंगना रनौत के इस बयान पर अभिनेता मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने टिप्पणी की है. मुकेश खन्ना ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए कंगना को खरी-खरी सुनाई.

 

 

मुकेश खन्ना ने कंगना के बयान को हास्यासपद और बचकाना कहने के साथ ये भी कहा कि ये पद्म अवॉर्ड का साइड इफ़ेक्ट हो सकता है. मुकेश खन्ना ने आगे लिखा, “सब जानते हैं और मानते भी हैं कि हमारा देश आज़ाद १९४७ की १५ अगस्त को ही हुआ था. इसको अलग जामा पहनाने की कोशिश करना भी किसी के लिए मूर्खता से कम नहीं होगा.”

 

यहां पढ़िए मुकेश खन्ना की पूरी पोस्ट

 

 

 

– https://www.instagram.com/p/CWi6-OtM7T9/?utm_source=ig_embed&ig_rid=de1f6cac-ae68-407c-b117-8d5097b752be&ig_mid=FF362FB0-104F-4942-80A7-2F7ED64B31F3

 

 

 

 

 

मुकेश खन्ना के बयान पर आपकी क्या राय है?

 

 

Input: ITDAILY

 

 

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *