नारदीगंज प्रखंड के परमा पंचायत की मुखिया दर्शनिया देवी रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की है. इन्होंने जीत की हैट्रिक लगाई है. दर्शनिया देवी के 84 साल में मुखिया बनने के इलाके में खूब चर्चे हो रहे हैं. एक तरफ जहां नए लोगों की ग्राम पंचायत में एंट्री हो रही थी. वहीं बदलाव की बयार में उनकी यह जीत चर्चा के केंद्र में रहा है. वह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अर्चना कुमारी को हराकर परमा ग्राम पंचायत के मुखिया पद पर काबिज हुई हैं.
आठवें चरण के पंचायत चुनाव में भी बदलाव का बयार बही. नवादा और नारदीगंज प्रखंड के कुल 26 पंचायतों में से 20 मुखिया इस बार चुनाव हार गए. केवल छह प्रत्याशियों ने अपनी कुर्सी बचाई. 26 पंचायतो में से 13 पंचायतों में महिला उम्मीदवारों ने बाजी मारी. वहीं जिला परिषद की 4 सीटों में 3 पर नए चेहरों को कामयाबी मिली. एकमात्र नारदीगंज उत्तरी सीट पर निवर्तमान पार्षद अशोक यादव अपनी कुर्सी बचाने में सफल रहे.सदर प्रखंड के पूर्व पंचायत से सोनी देवी इस बार निर्वाचित हुई हैं. वह बेउर जेल में रहते हुए चुनाव जीती हैं.
Input: Daily Bihar