जेल में बंद सोनी देवी ने जीता चुनाव, घोटाला केस में मिली है सजा, जनता ने विजयी बनाया

आठवें चरण के पंचायत चुनाव में भी बदलाव का बयार बही. नवादा और नारदीगंज प्रखंड के कुल 26 पंचायतों में से 20 मुखिया इस बार चुनाव हार गए. केवल छह प्रत्याशियों ने अपनी कुर्सी बचाई. 26 पंचायतो में से 13 पंचायतों में महिला उम्मीदवारों ने बाजी मारी. वहीं जिला परिषद की 4 सीटों में 3 पर नए चेहरों को कामयाबी मिली. एकमात्र नारदीगंज उत्तरी सीट पर निवर्तमान पार्षद अशोक यादव अपनी कुर्सी बचाने में सफल रहे.सदर प्रखंड के पूर्व पंचायत से सोनी देवी इस बार निर्वाचित हुई हैं. वह बेउर जेल में रहते हुए चुनाव जीती हैं.

मिली जानकारी के अनुसार सोनी देवी फिलहाल आय से अधिक संपत्ति व गबन के मामले में पटना के बेउर जेल में बंद हैं. उन्होंने एमएलसी व विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे श्रवण कुशवाहा की पत्नी ममता देवी को हराया है. श्रवण कुशवाहा जैसे कद्दावर नेता को हराने के बाद इलाके में इनके खूब चर्चे हो रहे हैं. वहीं, इस परिणाम से समर्थक सकते में हैं.

 

Input: Daily Bihar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *