PATNA =मैट्रिक-इंटर परीक्षा के लिए डमी एडमिट कार्ड जारी, सुधार तीन तक : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 2022 में होने वाली इंटर व मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा के लिए तृतीय डमी एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। दोनों परीक्षाओं के लिए जारी इस डमी एडमिट कार्ड में सुधार का मौका तीन दिसंबर तक दिया गया है। इंटर डमी एडमिट कार्ड में inter22.biharboardonline.com पर जाकर तो मैट्रिक में सुधार के लिए secondary.biharboardonline.com पर जा सकते हैं।
बिहार बोर्ड की ओर से जारी सूचना के अनुसार, अभ्यर्थी तृतीय डमी एडमिट कार्ड में अभ्यर्थियों के नाम, उनके माता-पिता के नाम की स्पेलिंग में त्रुटि हो या कोटि, लिंग, विषय, जन्मतिथि, फोटो या हस्ताक्षर में त्रुटि हो तो इसका सुधार विद्यार्थी अपने स्कूल के प्रिसिंपल के माध्यम से 03-12-2021 तक करा सकते हैं।
Input: Daily Bihar