राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है. लालू प्रसाद यादव अस्पताल से अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के आवास पर लौट गये हैं. उनकी सेहत में सुधार होने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें घर लौटने की अनुमति दे दी.
पटना से हाल में ही दिल्ली लौटे लालू यादव की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी. आनन-फानन में उन्हें दिल्ली एम्स के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था. लालू प्रसाद को तेज बुखार के साथ चक्कर की शिकायत थी. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पटना से दिल्ली लौटने के एक दिन बाद ही लालू यादव की तबीयत बिगड़ गई थी.
Input: DTW24