चलती बस में दो बच्च‍ियां का जन्म हुआ, सरकार ने गिफ्ट में फ्री कर दी जीवनभर की यात्रा

तेलंगाना राज्य में चलती बस में पैदा हुई दो बच्चियों के लिए सरकार ने जीवनभर यात्रा मुफ्त कर दी है. दोनों बच्चियां राज्य में अलग-अलग इलाकों में पैदा हुई हैं. एक बच्ची ने 30 नवंबर को महबूबनगर जिले के पेद्दाकोथापल्ली गांव के पास चलती बस में अपनी आंखें खोलीं. वहीं दूसरी बच्ची का जन्म 7 दिसंबर को सिद्दीपेट जिले के आसपास हुआ था.

TSRTC के वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक वीसी सज्जनार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि बच्चियों को दिए गए पास अंतरराज्यीय बसों और एयरपोर्ट स्पेशल सहित सभी प्रकार की सेवाओं के लिए मान्य हैं.

बता दें, जिन चलती हुई बसों में बच्चियों ने जन्म लिया है वो बसें तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (TSRTC) की तरफ  चलाई जाती हैं.

 

 

Input: Indiatimes

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *