पटना सीबीआई कोर्ट में बहुचर्चित चारा घोटालs के एक मामलs की सुनवाई प्रतिदिन शुरू हो गयी है। चारा घोटाला का यह मामला भागलपुर और बांका जिला कोषागार से संबंधित है। इस मामले में आरोप है कि जालसाजी, धोखाधड़ी कर फर्जी विपत्रों के आधार पर 46 लाख रुपये का घोटाला किया गया।
सीबीआई ने इस मामले में अपना 76 अभियोजन गवाह पेश किया है। अभियोजन गवाहों में तत्कालीन पशुपालन विभाग के निदेशक केके श्रीवास्तव भी हैं। इनकी गवाही हो चुकी है और आरोपितों के वकील उनसे जिरह कर रहे हैं।
सीबीआई कोर्ट में शुक्रवार को बचाव पक्ष द्वारा जिरह किया जाएगा। चारा घोटाला के इस मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद समेत कुल 22 आरोपियों पर ट्रायल चल रहा है। सीबीआई ने इस मामले में 44 आरोपितों पर चार्जशीट दायर की थी। इस मामले में आरोपित पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. जगन्नाथ मिश्रा समेत 22 की मृत्यु हो चुकी है। सीबीआई कोर्ट ने इनका ट्रायल बंद कर दिया है।
Input: DTW24 NEWS