अच्छी खबर: Muzaffarpur में लोगों तक जल्द पहुंचेगा डाक पार्सल, नोडल डिलीवरी सेंटर का उद्घाटन

डाक पार्सल लोगों तक जल्द पहुंच सकेगा। इसके लिए कंपनीबाग रोड स्थित प्रधान डाकघर परिसर में नोडल डिलीवरी सेंटर का उद्घाटन किया गया। पार्सल नेटवर्क प्रोजेक्ट से सेंटर को जोड़ा गया है।

ई. कॉमर्स के बढ़ते बाजार को लेकर सेंटर को नए भवन में शिफ्ट किया गया।

चीफ पोस्ट मास्टर जनरल कर्नल जलेश्वर कहंर ने सेंटर के भवन का उद्घाटन किया। मौके पर उन्होंने कहा कि पांच सौ ग्राम से अधिक वजन वाले स्पीड पोस्ट अब तेजी से लोगों तक पहुंच सकेंगे। नोडल डिलीवरी सेंटर से पार्सलों की डिलीवरी होगी। सेंटर में पार्सल की स्कैनिंग व छंटाई के बाद डाकियों के माध्यम से घरों तक डिलीवरी दी जायेगी। सेंटर को पैकेज, ट्रॉली बैग, ओपनिंग टेबल व रोलर कंटेनर आदि उपलब्ध कराये गये हैं। सेंटर से पूरे शहर में पार्सल की डिलीवरी होगी।

मौके पर डाक सेवा निदेशक शंकर प्रसाद ने कहा कि जल्द पार्सल की डिलीवरी के लिए डाकिया को बाइक व अन्य गाड़ी उपलब्ध करायी गई है। अतिथियों का स्वागत प्रवर डाक अधीक्षक आशुतोष नारायण रॉव ने किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रवर डाकपाल सूबेदार एनके साहू व संचालन डाक निरीक्षक आशुतोष आदित्य ने किया। मौके पर पोस्टल पेमेंट बैंक के शाखा प्रबंधक अविनाश कुमार, राजेश कुमार सोनी, राहुल रंजन व अमित कुमार झा आदि मौजूद थे।

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *