बिहार के जमुई में महिला ANM को BCM ने मारा थप्पड़, विरोध में कर्मचारियों ने किया वैक्सीनेसन का बहिष्कार

बिहार के जमुई में एक BCM ने महिला एनएम को थप्पड़ जड़ दिया है. यहां चकाई में प्रखंड सामुदायिक प्रबंधक ने एक ANM को थप्पड़ मार दिया. बताया जा रहा है कि महिला PHC में BCM सुनील कुमार ने महिला ANM को थप्पड़ जड़ दिया.

 

जिसके बाद BCM ने महिला के साथ गाली-गलौज भी की. इसके बाद सभी महिला ANM ने वैक्सीनेशन के काम को बंद कर दिया है. और वैक्सीनेसन का बहिष्कार कर धरने पर बैठ गई

 

 

 

बिना बताए अनुपस्थित थी एएनएन

बताया जा रहा है कि यहां ANM अंबिका कुमारी बुधवार को बिना बताए ऑफिस नहीं गई थी. जिसके बाद जब वह गुरुवार को ऑफिस पहुंची तो BCM ने ऑफिस नहीं आने का कारण पूछा. इसके बाद ANM ने कहा कि आप कौन होते हैं यह पूछने वाले? आप हमारे मैनेजर या प्रभारी तो नहीं हैं. इसके बाद दोनों में तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई. इसी बीच आवेश में आकर BCM ने ANM अंबिका कुमारी के साथ गाली-गलौज करते हुए उस पर थप्पड़ जड़ दिया.

 

BCM ने कहा कि महिला ने की गाली गलौच

दोनों में विवाद बढ़ता देख कर स्वास्थ्य प्रबंधक ने इसकी सूचना सीनियर अफसरों को दी. इधर ड्यूटी पर आई अन्य महिला ANM ने BCM पर आरोप लगाया कि वह हमेशा सभी के साथ गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार करते हैं. अगर छुट्टी के लिए आवेदन देते हैं, तो आवेदन फेंक देते हैं. इस बारे में BCM सुनील प्रसाद कुछ भी बोलने से बचते रहे. उन्होंने कहा कि महिलाओं पर आरोप लगा दिया कि इनके द्वारा गाली गलौज किया गया है.और उनके साथ अभद्रता की गई.

 

मामले में जांच के लिए टीम गठित

इसके बाद सूचना मिलने पर वहां पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गा प्रसाद ने कहा है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. इसकी विधिवत जांच कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि एक जांच टीम गठित कर दोषी पाए गए लोगों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. टीम बनाकर जांच की जाएगी. जो भी दोषी पाए जाएंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी.

 

 

Input: DTW24

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *