सावधान ! CBSE रिजल्ट में अनियमितता पर स्कूलों को 50 हजार जुर्माना या मान्यता भी हो सकती है रद्द

सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड के टर्म वन के रिजल्ट में अनियमितता मिलने पर स्कूलों को 50 हजार तक का जुर्माना लगेगा।

टर्म वन की परीक्षा के रिजल्ट को लेकर बोर्ड ने यह सख्ती की है। सीबीएसई टर्म वन की परीक्षा को लेकर कहीं होम सेंटर बनाया गया था तो कहीं अन्य स्कूल में केन्द्र बना था। परीक्षा के साथ उसी दिन केन्द्र पर ही कॉपियां जांची गईं थीं।

गड़बड़ी की शिकायत पर बोर्ड ने सख्ती की

अधिकतर विषयों की कॉपी जांच के बाद बीच में बोर्ड ने केन्द्र पर कॉपी जांचने की प्रक्रिया में बदलाव किया था और बोर्ड ने कॉपी अपने पास मंगाई। हालांकि, तब तक मेजर विषयों की परीक्षा खत्म हो चुकी थीं और सेंटर पर ही ये कॉपियां जांची गई थीं। होम सेंटर वाले स्कूलों में अंक दिए जाने में गड़बड़ी की शिकायत पर बोर्ड ने सख्ती की थी। इसके साथ ही मूल्यांकन में भी गड़बड़ी की शिकायत बोर्ड को मिली थी। जल्द ही 10वीं व 12वीं कक्षा के टर्म-1 बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट आने वाले हैं। बोर्ड ने कहा कि जो भी स्कूल अंकों की गलत गणना करेंगे, उन्हें कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि ऐसे स्कूलों को 50 हजार रुपये का भारी जुर्माना देना होगा या उनकी मान्यता समाप्त कर दी जाएगी।

कॉपी जांच की हो रही है क्रॉस चेकिंग

सीबीएसई स्कूल संगठन के अधिकारियों के अनुसार सीबीएसई की ओर से गृह परीक्षा केंद्रों की जांच की जा रही है जहां परीक्षाएं नवंबर-दिसंबर 2021 में आयोजित की गई थी। बोर्ड ने कुछ स्कूलों के गृह केंद्रों में अनियमितता में लिप्त होने की आशंकाओं के कारण उसे बदल दिया था। बोर्ड रैंडमली कई केन्द्र की जांच कर रहा है। इसके साथ ही बोर्ड यह जांच भी कर रहा है कि छात्रों की कॉपी सीबीएसई के गाइडलाइन के अनुसार जांची गई है या नहीं। 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के अंकों की जांच भी की जा रही है। कई केन्द्र की कॉपी मंगाकर क्रॉस चेक किया जा रहा है। सीबीएसई स्कूल सगंठन नॉर्दन सहोदय के सचिव सतीश कुमार झा ने कहा कि रिजल्ट में पूरी पारदर्शित को लेकर बोर्ड की ओर से सख्ती की गई है।

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *