Muzaffarpur में ऑटो सवार शिक्षिका के उड़ाए 90 हजार, साथी यात्री पर जताया संदेह

मुजफ्फरपुर जिले में एक ऑटो सवार शिक्षिका के 90 हजार रुपए दिनदहाड़े उड़ा लिए। घटना टाउन थाना क्षेत्र के बनारस बैंक चौक के समीप की है। पीड़िता अरुणा कुमारी सकरा थाना क्षेत्र के बलुआ की रहने वाली है। वहीं पर मिडिल स्कूल में शिक्षिका हैं। सोमवार को रेडक्रॉस स्थित SBI शाखा से 90 हजार रुपए निकाली थी। उक्त रुपए जमीन वाले को देना था। महिला ने कहा कि उन्होंने एक जमीन खरीदी है। इसी का पैसा देना था। इसके लिए आज रुपए निकालने आई थी। बैंक से कैश लेकर बाहर निकली। फिर ऑटो में बैठकर जेल चौक जाने के लिए निकली। वहां से बस पकड़कर गांव जाती।

ऑटो में पहले से एक महिला और एक किशोरी बैठी हुई थी। दोनों मदरसा के समीप उतर गई। इसी दौरान महिला ने बैग देखा तो पाया कि इसका चेन खुला हुआ है और पूरा कैश गायब है। इसके बाद महिला ने शोर मचाते हुए ऑटो रुकवाया। शोर सुनकर काफी लोग मौके पर जुट गए। इसके बाद टाउन थाना के दारोगा राकेश कुमार जांच को पहुंचे। पीड़ित से पूछताछ की। उन्होंने उसी महिला और किशोरी ओर संदेह जताया। जांच करने के बाद दरोगा ने कहा कि CCTV खंगाला जा रहा है। हालांकि, जहां पर घटना की बात बताई जा रही है। वहां आसपास कोई CCTV नहीं लगा है। अन्य दुकानों में पता किया जा रहा है। इसी से कुछ सुराग मिलेगा।

 

 

Input: Dainik Bhaskar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *