नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद से रविवार की शाम उनके आवास पर आकर लंदन में गूगल की नौकरी पानेवाली बिहार की बेटी सम्प्रीति यादव ने मुलाकात की। उसके साथ पिता रमाशंकर यादव व मां शशि प्रभा भी थीं।
नेता प्रतिपक्ष ने सम्प्रीति यादव को बधाई दी और कहा कि बिहार को अपनी इस होनहार बेटी पर गर्व है। ये अपनी प्रतिभा से देश व राज्य का नाम रोशन करती रहेंगी। सम्प्रीति यादव ने नेता प्रतिपक्ष को बताया कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा पटना के नोट्रेडम स्कूल से हुई थी बाद में 12वीं क्लास की शिक्षा दिल्ली से प्राप्त की। कंप्यूटर साइंस ट्रेड से बीटेक किया। लगातार कई चरणों मे इंटरव्यू देने के बाद उन्हें गूगल ने चुना। नेता प्रतिपक्ष ने सम्प्रीति के माता, पिता को भी बधाई दी।
सम्प्रीति कहा कि उनकी यह उपलब्धि उनके और पूरे परिवार के लिए बड़ी खुशी का मौका है। यदि सच्चे मन से किसी लक्ष्य को पाने के लिये ठान लिया जाए और उसे प्राप्त करने के लिये मेहनत की जाए तो ईश्वर मनोकामना जरूरी पूरी करते हैं। सम्प्रीति ने कहा कि वह हमेशा कुछ नया करने की कोशिश करती रहेंगी। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस मौके पर सम्प्रीति के माता, पिता को बधाई और सुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि ऐसी उपलब्धियों से नौजवान प्रेरणा लेंगे और देश का नाम रोशन करेंगे।
Input: DTW24