पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश से मौसम में बदलाव नजर आने लगा है. आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से लेकर राजस्थान के सीकर तक सर्दी का सितम जारी है. जहां एक तरफ दिल्ली में बारिश हो रही है वहीं दूसरी तरफ झारखंड-बिहार-यूपी सहित कई राज्यों में बारिश के आसार हैं.
पश्चिमी ओडिशा के कुछ जिलों में 10 जनवरी को वर्षा
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी ओडिशा के कुछ जिलों में 10 जनवरी को वर्षा शुरू हो सकती है. वहीं मौसम विज्ञान विभाग ने किसानों को कट गयी फसलों को सोमवार तक सुरक्षित स्थानों पर ले जाने एवं कुछ दिनों के लिए रबी दालों एवं तेलों की बीज की बुवाई स्थगित कर देने की सलाह दी है.
ओडिशा का मौसम
भुवनेश्वर मौसम विज्ञान केंद्र ने एक बुलेटिन में कहा कि 11-14 जनवरी के दौरान ओडिशा के जिलों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. इतना ही नहीं गरज के साथ बौछारें पड़ने की ‘येलो चेतावनी’ जारी की गई है. कहा गया है कि मंगलवार को सात जिलों-बारगढ़, बोलांगीर, सोनेपुर, संबलपुर, झारसुगुडा, सुंदरगढ़ एवं देवगढ़ में ओलावृष्टि हो सकती है.
Input: DTW24