PMO तक पहुंचा चक्कर मैदान की जर्जर रोड का मामला, DM से प्रधानमंत्री कार्यालय ने मांगी रिपोर्ट

चक्कर मैदान के चारों तरफ की सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। सड़क में जगह-जगह बड़े गड्ढे बन चुके हैं। चक्कर मैदान का बड़ा हिस्सा सैन्य क्षेत्र है जहां सेना भर्ती कार्यालय के अलावा टीए जाट रेजिमेंट का बैरक भी है।

आसपास बस्ती भी है जहां के लोग इस सड़क मार्ग का इस्तेमाल करते हंै। सालों से सड़क एवं नाला का निर्माण नहीं होने से परेशान लोगों ने कृष्णा सिंह के नेतृत्व में प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखकर शिकायत की थी। लोगों की शिकायत के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर रिपोर्ट तलब की। बता दें कि हर साल बरसात में चक्कर मैदान के साथ आपपास के इलाके पानी में डूब जाते हैं और लंबे समय तक पानी लगा रहता है। लोगों ने वहां जलनिकासी की सुविधा नहीं होने की शिकायत की थी।

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *