मुजफ्फरपुर के यासिर हत्याकांड का मुख्य आरोपित समेत 4 गिरफ्तार, आपसी विवाद में हुई थी हत्या

काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के स्पीकर चौक के निकट माड़ीपुर के स्नातक छात्र यासिर अराफात हत्याकांड में पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इस कांड के मुख्य आरोपित प्रीतम ठाकुर को चकिया क्षेत्र से मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। अन्य गिरफ्तार किए जाने वालों में स्पीकर चौक का कनिष्क, औराई का सत्यम व खबड़ा का किशोर शामिल है। इन तीनों को मंगलवार को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। जहां से सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। प्रीतम से पुलिस पूछताछ कर रही है। एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें प्रीतम नामजद आरोपित है। तीन को जेल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि आपसी विवाद में यह घटना घटी।

गोलीबारी में यासिर का दोस्त रेहान हो गया था घायल : शुक्रवार की शाम काजीमोहम्मदपुर चौक के निकट यासिर व गोलू-प्रीतम के ग्रुप के बीच जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट के दौरान गोलू-प्रीतम ग्रुप की ओर से कई राउंड फायरिग की गई। इसमें एक गोली यासिर को लगी। इससे उसकी मौत हो गई। एक अन्य गोली उसके दोस्त रेहान को लगी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। यासिर की मा के बयान पर छह नामजद के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

घटना के बाद भड़का था आक्रोश, सड़क पर उतरे लोग : यासिर की हत्या व गोली लगने से रेहान के घायल होने की घटना के बाद लोगों का आक्रोश भड़क उठा। शनिवार को आक्रोशित लोग सड़क पर उतर आए और माड़ीपुर चौक पर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। सउदी अरब में रह रहे पिता मो.लाडले के पहुंचने पर रविवार को यासिर के शव को कड़ी सुरक्षा के बीच दफनाया गया।

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *