Muzaffarpur के सदर अस्पताल में Corona जांच में देरी पर हंगामा, कर्मी और लाइन में खड़े लोगों में नोकझोंक

सदर अस्पताल में मंगलवार को कोरोना जांच के दौरान हंगामा हो गया। दोपहर को जांच करने वाले टेक्नीशियन की शिफ्ट खत्म होने के बाद दूसरा टेक्नीशियन समय पर नहीं पहुंचा।इससे लाइन में खड़े लोग भड़क गए और हंगामा करने लगे।

लाइन में सेना का जवान भी काफी देर से खड़ा था। उसने जल्दी जांच करने के लिए कहा। इसपर जवान की अस्पताल के कर्मचारी से नोकझोंक हो गई। लाइन में कई महिलाएं भी खड़ी थीं। लाइन लंबी होने के कारण कई लोग जमीन पर बैठकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। लोगों का हंगामा देखकर पहली शिफ्ट के ही टेक्नीशियन ने लोगों की जांच की। उधर, सदर अस्पताल के अलावा एसकेएमसीएच में जांच काउंटर पर लोगों की काफी भीड़ रही। सुबह से ही ओपीडी में दिखाने आए मरीज अपनी जांच कराने के लिए लाइन में लग गए थे। लोगों की लंबी लाइन से काउंटर पर काफी भीड़ जमा हो गई थी। भीड़ के कारण कई लोग बिना जांच के ही वापस चले गए। एसकेएसमीएच में बिना कोरोना जांच में निगेटिव आए मरीजों को ओपीडी में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। डॉक्टरों के लगातार संक्रमित होने से यह फैसला किया गया है।

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *