PATNA-फ्लिपकार्ट के सीईओ के खिलाफ जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट, बिहार के इस कोर्ट ने जारी किया आदेश : न्यायिक दंडाधिकारी सुनील कुमार ने शनिवार को फ्लिप कार्ट के सीईओ कल्याण कृष्णमूर्ति एवं बंधन बैंक के शाखा प्रबंधक अनुपम कुमार झा के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। न्यायालय ने आरोपियों के आईपीसी की धारा 406/ 420 के तहत संज्ञान लेते हुए नोटिस निर्गत की थी। नोटिस के बावजूद भी दोनों आरोपित न्यायालय में हाजिर नहीं हुए।
तब न्यायालय ने सख्त रुख अपनाते हुए आरोपियों के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी की है। नगर थाना क्षेत्र के प्रोफेसर कॉलोनी निवासी परिवादी आशुतोष कुमार ने पिछले साल 24 सितंबर को अपने बंधन बैंक के बचत खाता से मोबाइल खरीदने के लिए फ्लिप कार्ट को 17 हजार 999 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किया।
रुपये भेजने के बाद फ्लिपकार्ट ने मोबाइल परिवादी को नहीं भेजा। परिवादी बंधन बैंक और फ्लिप कार्ट के बीच लगातार दौड़ते रहा। परंतु जब उसको न्याय नहीं मिला। तब उसने न्यायालय में आकर बंधन बैंक के शाखा प्रबंधक और फ्लिप कार्ट के सीईओ के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया।
Input: Daily Bihar