साइबर फ्रॉड के शिकार हुए पंजाब नेशनल बैंक के खाताधारक रिटायर बीएसएनएल कर्मी कांटी निवासी रामदेव राम को रुपये लौटाने के संबंध में अब सीजेएम न्यायालय में 27 जनवरी को सुनवाई होगी
आरोपित मुकेश कुमार की जमानत अर्जी पर सुनवाई के लिए केस रिकॉर्ड एडीजे के न्यायालय में है। इस कारण रामदेव राम की अर्जी पर सुनवाई के लिए अगली तारीख दी गई है। आरोपितों से जब्त किए गए 85 लाख रुपये में से रामदेव राम के 22.4 लाख रुपये वापस करने की रजामंदी के साथ पुलिस न्यायालय में पहले ही रिपोर्ट रिपोर्ट सौंप चुकी है।
पीएनबी फर्जीवाड़े का खुलासा पुलिस ने रामदेव राम के केस की छानबीन के दौरान किया था। इसमें पता चला था कि इस गिरोह ने उत्तर बिहार के कई जिलों के ग्राहकों के खाते से पांच करोड़ रुपये से अधिक उड़ा लिए हैं। इसके अलग-अलग थानों में केस दर्ज हैं। भगवानपुर की रिटायर प्रोफेसर मीना कुमारी के खाते से फ्रॉड गिरोह ने एक करोड़ सात लाख रुपये की फर्जी निकासी कर ली थी। साइंस कॉलेज के प्रोफेसर ज्योति कुमार के खाते से 45 लाख रुपये की फर्जी निकासी हुई थी