मुजफ्फरपुर जिले में दाखिल खारिज के लिए भटकने वाले लोगों की शिकायत लगातार बढ़ रही है। डीएम प्रणव कुमार ने जब इस मामले की समीक्षा की तो पाया कि फिलहाल ऑनलाइन दाखिल खारिज के जिले में 34976 आवेदन लंबित हैं।
डीएम ने सभी अंचलाधिकारियों को 30 जनवरी तक 90 फीसदी आवेदनों के निष्पादन का आदेश देते हुए ऐसा न करने पर वेतन भुगतान पर रोक का आदेश जारी किया है।
समीक्षा में पाया गया कि फिलहाल 90 फीसदी से अधिक आवेदन निष्पादन करने वाले अंचलों की संख्या बेहद कम है। इनमें सकरा, मुरौल व बंदरा अंचल ही शामिल हैं। बाकी सभी अंचलों में उपलब्धि 90 फीसदी से काफी कम है। डीएम ने कहा कि दाखिल खारिज से संबंधित मामलों को सरकार के स्तर पर बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है।