Muzaffarpur शहर की सड़कों पर नई सुपर सकर मशीन को उतारने में अभी दस दिनों का समय लग सकता है। नई सुपर सकर मशीन गाजियाबाद से गुरुवार की देर रात शहर पहुंच गई।
शुक्रवार को एजेंसी के प्रतिनिधियों ने मशीन निगम को सौंप दी। हालांकि, सड़क पर उतारने से पहले वाहन के रजिस्ट्रेशन सहित कई प्रक्रिया होनी है।
एजेंसी के प्रतिनिधियों के सामने निगम प्रशासन के इंजीनियर सुपर सकर मशीन की जांच करेंगे। जांच रिपोर्ट से नगर आयुक्त को अवगत कराया जाएगा। इसके बाद ही मशीन का इस्तेमाल होगा। इन प्रक्रियाओं को पूरा होने में लगभग दस दिनों का समय लग सकता है।
- बता दें कि बड़े नालों की उड़ाही के लिए सुपर सकर मशीन की खरीदारी हुई है। पहले से एक मशीन निगम के पास है। अब एक साथ दो सुपर सकर मशीन से नालों की उड़ाही हो सकेगी। मानसून से पहले नाला उड़ाही को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। छोटे-बड़े नालों के बारे में अंचल-निरीक्षकों व वार्ड जमादारों से रिपोर्ट मांगी गई है। वैसे नाले जहां सुपर सकर मशीन पहुंच जाएगी, इसकी भी सूची तैयार की जा रही है।