हरिसभा चौक और लक्ष्मी चौक पर सड़क व नाले की जमीन की पैमाइश नगर निगम ने कराई है। यहां कई प्वाइंट पर पांच मीटर तक रोड की जमीन पर कब्जा है। इससे चौराहे के सौंदर्यीकरण का काम रुक गया है।
नगर निगम ने हरिसभा चौक के अतिक्रमणकारियों को तीन दिन की मोहलत दी है।
सार्वजनिक नोटिस जारी कर नगर आयुक्त ने कहा है कि अतिक्रमणकारी तीन दिन के अंदर कब्जा खाली कर दें। हरिसभा चौक पर रोड की चौड़ाई बढ़ाई जानी है। स्मार्ट सिटी के जंक्शन इम्प्रूवमेंट योजना के तहत काम होना है। यदि तीन दिन में कब्जा खाली नहीं किया गया तो निगम प्रशासन अस्थाई कब्जेदारों को पांच हजार और स्थाई कब्जेदारों को 20 हजार रुपये जुर्माना वसूल करेगा।
अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गई है कि कब्जा हटाने का पूरा खर्च उनसे लिया जाएगा और कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। नगर निगम का यह नोटिस पांचवीं बार जारी हुआ है। हरिसभा में नाला निर्माण के दौरान कब्जा हटाने में भिड़ंत भी हो चुकी है।