मैट्रिक कंपाट्रमेंटल सह विशेष परीक्षा के लिए 30 अप्रैल तक ही स्कूलों को प्रैक्टिकल परीक्षा करानी थी, लेकिन जिले में स्थिति यह है कि अब तक सात स्कूल प्रैक्टिकल की सामग्री नहीं ले गए हैं।
इन स्कूलों के बच्चों का रिजल्ट लटकने की स्थिति के मद्देनजर डीईओ ने सभी स्कूलों को अल्टीमेटम दिया है।
डीईओ अब्दुस सलाम अंसारी ने कहा कि मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा के तहत 30 अप्रैल तक प्रैक्टिकल परीक्षा सभी स्कूल को करानी है। दो मई तक सभी स्कूल को प्रैक्टिकल परीक्षा से संबंधित रिपोर्ट बोर्ड के पास भेजनी है। कहा कि प्रैक्टिकल परीक्षा नहीं लेने के कारण इन बच्चों का रिजल्ट लटक सकता है। इन सभी स्कूल को शनिवार को प्रैक्टिकल सामग्री ले जाकर परीक्षा कराने की हिदायत दी गई है। ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी।