बिजली ट्रिपिंग के कारण शुक्रवार को सुबह से शहर में पानी आपूर्ति ठप रही। हर एक डेढ़ घंटे पर बिजली ट्रिप करती रही। इस कारण पंप रोटेशन पर चले। ऐसे में पाइप लाइन में पानी का प्रेशर नहीं बनने से दो दर्जन मोहल्लों में नलों तक पानी नहीं पहुंच सका।
पानी की सबसे अधिक परेशानी ब्रह्मपुरा इलाके में हुई।
पाइप लाइन इंस्पेक्टर सत्येंद्र सिंह ने बताया कि सप्लाय ऑवर के 13 घंटे में ब्रह्मपुरा के दोनों पंप हाउस पांच घंटे ही चल पाए। इस वजह से इलाके में पानी का संकट रहा। मुस्लिम बहुल मेहदी हसन चौक पर टैंकर से पानी भेजा गया। दोपहर में रोजेदारों ने टैंकर से पानी भरा जिसके बाद इफ्तार बन पाया। नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने बिजली की खराब स्थिति को देखते हुए पंप चालकों को निर्देश दिया है कि जब बिजली आये तब पंप चलाएं, ताकि लोग जरूरत का पानी अपने घर में स्टॉक करके रख सकें। ब्रह्मपुरा के छह वार्डों के पांच हजार से अधिक घरों में दाउदपुर कोठी व ब्रह्मपुरा मिडिल स्कूल पंप हाउस से पानी की सप्लाई होती है। जलस्तर नीचे जाने के कारण इस पंप की क्षमता पहले से ही कम हो गई है। पंप बालू भी खींच रहा है। इस कारण भी परेशानी हुई।