सिकंदरपुर में सीवरेज लाइन बिछाने के दौरान सीतामढ़ी के मजदूर रंजीत कुमार की मौत के मामले में टाउन थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है। यूडी केस में एजेंसी के नाम तक की चर्चा नहीं की गई है। घटना को लेकर किसी को जिम्मेदार भी नहीं ठहराया गया है। पोस्टमार्टम के बाद डुमरा से पहुंचे रंजीत के परिजनों के हवाले डेडबॉडी हवाले कर दिया गया।
निर्माण एजेंसी की ओर से तत्काल चार लाख मुआवजा दिया गया है। निर्माण एजेंसी ने मजदूरों का इंश्योरेंस करा रखा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद इंश्योरेंस का भी लाभ मिलेगा। दूसरी ओर, रविवार को कहीं भी सीवरेज का काम नहीं हुआ। जांच के लिए स्मार्ट सिटी की ओर से कमेटी का गठन किया गया है।
कमेटी की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। सीवरेज लाइन बिछाने के दौरान पाइप से पानी लीकेज होने लगा। पानी भरने के बाद मिट्टी धंसने से यह घटना हुई है। कम मजदूर वहां काम कर रहा था। मजदूरों की ज्यादा संख्या रहती तो मजदूर को जल्दबाजी में बाहर निकाला जा सकता था।