मौसम विभाग का अलर्ट, अगले कुछ घंटों में इन जिलों में होगी बारिश, वज्रपात की भी चेतावनी

बिहार के कई जिलों के लिए मौसम विभाग ने एकबार फिर अलर्ट (Weather alert in Bihar) जारी किया है। मौसम विभाग की माने तो अगले 2 से 3 घंटे में तेज हवा के साथ बारिश और वज्रपात होने की संभावना है लिहाजा लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है।

 

मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग (Meteorological department) की माने तो अगले 2 से 3 घंटे में पटना, सारण, वैशाली, भोजपुर, सीवान जिले के कई भागों में बारिश के साथ-साथ वज्रपात भी हो सकता है। इसके साथ ही तेज हवा भी चल सकती है। हालांकि इन इलाकों में बारिश होने से लोगों को जरूर गर्मी से राहत मिलेगी।

 

फिलहाल आपदा प्रबंधन विभाग के साथ-साथ मौसम विभाग ने भी लोगों से सुरक्षित घरों में रहने की अपील की है। मौसम विभाग के मुताबिक अगर लोग खुले में हैं तो तुरंत वे पक्के मकानों की शरण लें और खुद को सुरक्षित रखें। ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभों से खुद को दूर रखें।

 

Input: DTW24

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *