नौकरी जाने के बाद सिक्योरिटी गार्ड को चाय से मिला बिज़नेस आईडिया, आज हर महीने 50-60 हज़ार कमा रहे

बेरोज़गारी एक बड़ी समस्या है. रोज़गार न होना हताश कर देता है. इस पर जब आपके ऊपर परिवार की ज़िम्मेदारी हो, तो समस्या और बढ़ जाती है. महाराष्ट्र के पुणे में एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड का काम करने वाले रेवन शिंदे के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ.

NBT के अनुसार, साल 2019 में शिंदे की नौकरी चली गयी. कुछ दिन उन्होंने बहुत जगह नौकरी की तलाश की लेकिन कुछ फायदा नहीं हुआ. ऊपर से मार्च में लॉकडाउन लगने से ये स्थिति और भी खराब हो गयी. बिना पैसे भला घर कैसे चले. घर चला पाने की मशक्कत कर रहे शिंदे को एक इनोवेटिव आईडिया आया.

hbANI

उस आईडिया की बदौलत, आज वो एक बिज़नसमैन बन चुके हैं. दरअसल, उन्होंने कैफे 18 नाम से फूड आउटलेट खोला. अब यहां वो हर दिन लगभग 600 से 700 कप चाय बेचते हैं. उनकी दुकान पर ऑफ़िस के और इंडस्ट्रियल वर्कर्स चाय पीने आते हैं.

इस काम से वो हर महीने अपने टीम के साथ 50 हजार से 60 हजार रुपये हर महीने कमाते हैं.

teaFile Photo

शिंदे ने कहा, “लॉकडाउन में ढील के बाद जब दोबारा ऑफिस खुलने लगे तो लोगों को चाय नहीं मिल रही थी. हमने पहले रेस्पॉन्स देखने के लिए फ्री में चाय और कॉफी डिलिवर करने का फैसला किया. अब हम रोज 600 से 700 कप चाय बेचते हैं.”

 

Input: indiatimes

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *