PATNA : बिहार के दिवंगत विधायकों और उनके दिवंगत परिजनों के खाते में भी गई पेंशन, आरटीआई से खुलासा: निितन-रविशंकर की मां के खाते में भी आई राशि
बिहार विधानसभा दिवंगत सदस्यों और उनके परिजनों को भी पेंशन दे रहा है। आरटीआई में यह खुलासा हुआ है। विधानसभा ने खुद ही यह जानकारी दी है। इसके अनुसार पटना के सांसद रविशंकर प्रसाद की माताजी और स्व. ठाकुर प्रसाद की धर्मपत्नी विमला देवी, सूबे के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन की माताजी और भाजपा के पूर्व विधायक स्व. नवीन किशोर प्रसाद सिन्हा की धर्मपत्नी मीरा सिन्हा और विजय सिंह यादव को पेंशन की राशि भेजी जा रही है। हैरत की बात यह है कि तीनों ही अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन इनके नाम पर पेंशन का भुगतान हो रहा है।
रविशंकर व नितिन ने नकारा : रविशंकर प्रसाद बोले- मेरी माताजी का निधन पिछले साल 25 दिसंबर को ही हो गया। इसके बाद 31 दिसंबर को उनका खाता बंद हो गया। उनके खाते में किसी प्रकार का भुगतान नहीं हुआ है। न हो रहा है। वहीं नितिन नवीन ने कहा- माताजी के निधन के बाद संबंधित बैंक को इसकी सूचना दे दी गयी थी। प्रक्रिया निष्पादन में कुछ समय लगता है।
Input: Daily Bihar