सतगावां थाना क्षेत्र के ग्राम संमलडीह से बेहद ही शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां मामूली विवाद को लेकर चाची ने अपने भतीजे के प्राइवेट पार्ट में दांत काट लिया है। भतीजा, आरोपी महिला के जेठानी का बेटा है। पीड़ित युवक का नाम आकाश शर्मा है जिसकी उम्र 22 साल है
जेठानी-देवरानी में हुआ था झगड़ा
मिली जानकारी के अनुसार आकाश की मां के साथ चाची का झगड़ा हो रहा था। आकाश अपनी मां की तरफ से बीच-बचाव कर रहा था। इसी दौरान झगड़ा मारपीट में बदल गया और चाची ने आवेश में आकर लड़के के प्राइवेट पार्ट को दांत से काट लिया।घायल युवक की हालत नाजुक
घायल युवक आनन-फानन में पहले थाने पहुंचा था वहां से थाना प्रभारी ने उसे प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल कोडरमा रेफर किया गया है। युवक की स्थिति इस वक़्त काफी नाजुक है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। इधर गांव में इस घटना चर्चा हो रही है।
input:dtw24 news