पटना मेट्रो को उसका लोगो मिलने में अभी कुछ दिन और शेष हैं। मेट्रो के लोगो के लिए बिहार के साथ ही पड़ोसी राज्यों युपी ,झारखंड समेत दिल्ली, मुंबई तथा देश के विभिन्न हिस्सों से लगभग 7500 डिजाइन आए हैं, जिनकी स्क्रीनिंग का काम किया जा रहा है। प्राप्त हुए डिजाइन में दो हजार डिजाइन सिर्फ पटना शहर से आए हैं। इतनी अधिक संख्या में डिजाइन के आवेदन आने से अंतिम चयन में विलम्ब हो रहा है फिर भी दिवाली या नवंबर के दूसरे सप्ताह तक पटना मेट्रो का लोगो फाइनल होने की उम्मीद है। पटना मेट्रो रेल कारपोरेशन (पीएमआरसी) के द्वारा लोगो डिजाइन प्रतियोगिता कराई गई थी जिसमें आठ से 23 जुलाई तक आवेदन मांगे थे।
डिजाइन की स्क्रीनिंग का काम पूरा करने के लिए मेट्रो अधिकारियों के साथ पटना निफ्ट और कला एवं शिल्प विश्वविद्यालय के सदस्यों की पांच सदस्यीय टीम गठित की गई है। आवेदनों को कई स्तरों पर परखा जा रहा है। सभी लोगो मे से तीन लोगो का चयन किया जाएगा जिसमें से एक पटना मेट्रो का लोगो बनेगा। जिस लोगो का चयन होगा, उसे बनाने वाले को प्रथम विजेता के तौर पर 50 हजार का नकद पुरस्कार दिया जाएगा, जबकि दूसरे स्थान पर आने को 25 हजार व तीसरे स्थान पर आने वाले को 11 हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे।
Input: Daily Bihar