मुंबई के साकीनाका इलाके में दुष्कर्म की शिकार हुई पीड़िता की शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. 32 साल की रेप पीड़िता का इलाज राजावाड़ी हॉस्पिटल घाटकोपर में चल रहा था. अस्पताल प्रशासन ने भी पीड़िता की मौत की पुष्टि कर दी है. राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस मामले पर स्वत: संज्ञान लिया है.
यह वारदात मुंबई के साकी नाका इलाके में हुई थी. यहां खैरानी रोड पर एक 32 वर्षीय महिला के साथ पहले बलात्कार किया गया और रेप के बाद आरोपी ने उसके प्राइवेट पार्ट में रॉड डाल दी. महिला को बहुत गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
#UPDATE | A 30-year-old woman, who was found lying unconscious at Khairani Road in the Saki Naka area on 9th Sept after allegedly being raped, has died during the treatment at a city hospital: Mumbai Police
— ANI (@ANI) September 11, 2021
जल्द दिलाएंगे न्याय- नवाब मलिक
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने कहा, हम यह सुनिश्चित करेंगे कि एक निश्चित समय सीमा के चार्जशीट दाखिल की जाए और यह केस फास्ट ट्रैक में चलाया जाएगा, ताकि पीड़िता को जल्द से जल्द न्याय मिल सके.
महिला की हालत थी गंभीर
महिला की स्थिति काफी गंभीर थी. वह वेंटिलेटर पर थी. शनिवार को मुंबई की मेयर राजावाड़ी अस्पताल घाटकोपर पहुंची थीं और उन्होंने पीड़िता का हाल जाना था.
वारदात का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
वारदात का फुटेज भी सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि आरोपी ने महिला के साथ रेप के बाद बुरी तरह से मारपीट की. उसने लोहे की रॉड से भी हमला किया. इसके बाद उसने महिला के प्राइवेट पार्ट में कई बार लोहे की रॉड डाली. इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने महिला को टैंपो में डाला और भाग गया.
15 मिनट बाद वहां से गुजरने वाले किसी शख्स ने महिला को खून से लथपथ बेहोशी की स्थिति में देखा. इसके बाद उसने मुंबई पुलिस को फोन किया. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज आरोपी के खिलाफ काफी अहम सबूत हैं.
Input: Aajtak