अमेजन ने भागलपुर की बेटी शेफालिका को दिया 1.10 करोड़ का पैकेज

भागलपुर की बेटी शेफालिका की प्रतिभा देख अमेरिका को आमंत्रण देना पड़ा. अमेजन ने उन्हें 1.10 करोड़ रुपये के पैकेज में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर के पद पर नियुक्ति दी है. पिछले चार महीने से वह अमेरिका की टेक्सास स्टेट की डेलस सिटी में अमेजन के कार्यालय में कार्यरत हैं.

 

यह सफलता शेफालिका को यूं ही नहीं मिल गयी, बल्कि इसके लिए उन्हें दिन-रात की मेहनत और लगातार संघर्ष करना पड़ा. शेफालिका ने बताया कि बचपन से ही कंप्यूटर से लगाव रहा है. आठवीं क्लास से ही कंप्यूटर पढ़ाई से गंभीरता से जुट गयी थी. उन्होंने बताया कि माउंट कार्मेल स्कूल से 10वीं व सेंट जोसेफ स्कूल से 12वीं पास की है.अमेरिका में कंप्यूटर मास्टर डिग्री ली : दुर्गापुर से कंप्यूटर शिक्षा में बीटेक की डिग्री ली. इसके बाद चेन्नई में कंप्यूटर में मास्टर डिग्री के लिए तैयारी शुरू की.शेफालिका कहती हैं कि छात्र-छात्राओं को जिस विषय में रुचि हो, उसी विषय में पढ़ाई करें. सैद्धांतिक चीजों से ज्यादा तकनीकी चीजों पर ज्यादा फोकस करे.

 

रटना जरूरी नहीं. कुछ ही घंटे पढ़ें, दिल से पढ़ें. पढ़ने के दौरान नकारात्मक चीजों पर ध्यान नहीं दें. पढ़ाई के क्रम में जॉब को लेकर ज्यादा नहीं सोचें. सिर्फ लक्ष्य तय हो और पढ़ाई के प्रति ईमानदार बने रहना जरूरी है. पढ़ाई के दौरान मां व पिता का काफी सपोर्ट रहा. जब घर में कोई काम करते थे, तो पिता पढ़ाई के लिए प्रेरित करते थे. मां भी पढ़ाई पर ध्यान रखने के लिए कहती थीं.

 

input:daily bihar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *