जहाँ बिहार में एक तरफ पूर्व शराबबंदी लागू है तो वही दुसरे तरफ पुलिस रोज शराब के नशे में धुत्त लोगों को गिरफ्तार करती है और शराब से लदे ट्रक को जब्त करती है | यह सरकार का कैसा कानून है| बता दें की इस वक़्त पटना राजधानी के दीघा थाना अंतर्गत कुर्जी मोर से पटना के डिप्टी मेयर के बेटे को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है | बता दें की आशीष अपने तीन साथियों के साथ शराब की पार्टी कर रहा था |
इस बात की जानकारी पटना थाना को मिली | वही पटना पुलिस टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर छापेमारी कर आशीष समेत तीनो दोस्त को गिरफ्तार कर लिया | पुलिस थाने में ले जाकर पूछ-ताछ कर रही है और बाकी तीनो लड़के का भी नाम पता पूछकर आगे की कारवाई की जाएगी |
Input: DTW24News