बेगूसराय में राजद के पूर्व विधायक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है । वायरल वीडियो डंडारी प्रखंड के बांक गांव की 7 अक्टूबर की रात की बताई जा रही है। वायरल वीडियो में बखरी विधानसभा से पूर्व विधायक उपेंद्र पासवान के गाड़ी को ग्रामीणों के द्वारा घेरकर हंगामा किया जा रहा है. वायरल वीडियो में विधायक पर एक महिला के घर गलत कार्य के लिए जाने की बात कही जा रही है, यही नहीं महिलाएं पूर्व विधायक को जमकर गलियां दे रही है.
इस संबंध में पूर्व विधायक उपेंद्र पासवान ने कहा कि उनका पुत्र युवराज डंडारी से जिला परिषद का चुनाव लड़ रहा है, 8 अक्टूबर को वहां मतदान था. 7 अक्टूबर को रात वे बांक गांव से गुजर रहे थे. तभी दूसरे प्रत्याशी सुरेंद्र पासवान के पुत्रों के द्वारा साजिश कर उनके गाड़ी को जबरन रोककर हंगामा किया गया और रूपये बांटने का आरोप लगाया गया. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी और पुलिस मौके पर पहुंच तलाशी ली. जब कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला. तब उन्हें जाने दिया गया। जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं वह सारे आरोप गलत हैं।
Input: DTW24News