नालंदा पुलिस ने शहर में ठगी की दुकान चला रहे पांच ठगों को गिरफ्तार कर लिया है। लहेरी थाना की पुलिस ने भरावपर स्थित गोलक्ष्मी गली में धर्मेन्द्र प्रसाद के मकान में छापेमारी कर धंधे का भंडाफोड़ किया। सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने बताया कि उनके पास से 23 मोबाइल, 31 हजार रुपये नगद व चार एटीएम कार्ड बरामद किये गये हैं।
डीएसपी ने बताया कि युवकों को प्ले ब्वॉय की नौकरी देने का झांसा दिया जाता था। सबसे पहले ठग फेसबुक के माध्यम से युवकों को ऑडियो रिकॉर्डिंग भेजते थे। विश्वास दिलाने के लिए इंडियन स्कॉट सर्विस नाम की कंपनी का दस्तावेज भेजा जाता था। लड़कियों की फोटो भी भेजी जाती थी। इसके बाद नौकरी दिलाने के नाम पर युवकों से रुपये की उगाही की जाती थी।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में कतरीसराय थाना क्षेत्र के बालचंद बिगहा गांव निवासी पिंटू कुमार, लक्ष्मण कुमार, गिरियक थाना क्षेत्र के सकुचीसराय गांव निवासी मुकेश कुमार, शेखपुरा जिला के शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र स्थित पांची गांव निवासी गौतम कुमार व नवादा जिला के पकड़ीवरावां थाना क्षेत्र स्थित मठगुलनी गांव निवासी किशोर प्रसाद शामिल है।
input:livehindustan