आज चोरी आम बात हो गयी है…बता दें की सिर्फ बिहार में ही ऐसी घटना नहीं होती है |हर जगह प्रशासन होने के बाद भी चोर चोरी जैसे घटना को अंजाम देता रहता है,
वहीं मध्य प्रदेश से एक अजीबो गरीब घटना सामने आ रही है|MP देवास में डिप्टी कलेक्टर के घर कर चोर चोरी करने गया, लेकिन उसे कुछ भी हाथ नहीं लगा |जी हाँ मिला जब चोर ने लॉकर तोडा तो उसको कुछ भी हाथ नहीं आया …. न पैसा न जेवर
बता दें की चोर को जब कलेक्टर साहब के घर से कुछ नहीं मिला तो मायुश होकर अपने दर्द भरे शब्दों में एक नोट छोड़ गया जिसमे लिखा था ‘जब पैसे नहीं था तो लॉक क्यूँ किये कलेक्टर साहब | और अब ये चिट्टी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है |
input:dtw24 news