कांग्रेस ने कन्हैया कुमार को बनाया स्टार प्रचारक, बिहार उपचुनाव को लेकर नेताओं का लिस्ट जारी

कन्हैया, हार्दिक और जिग्नेश के भरोसे कांग्रेस:विधानसभा उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, मीरा कुमार, कीर्ति आजाद व शत्रुघ्न सिन्हा भी शामिल; रंजीत रंजन बाहर

 

 

 

बिहार कांग्रेस ने तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा उपचुनाव के लिए मंगलवार को स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी। इसमें लोकसभा की पूर्व स्पीकर मीरा कुमार से लेकर कन्हैया कुमार, हार्दिक पटेल और जिग्नेश मेवानी को शामिल किया है। कन्हैया का प्रचार इसलिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि कांग्रेस उनके सहारे बिहार में पार्टी को मजबूती देना चाहती है। तेजस्वी के जवाब में उनको सामने लाना चाहती है।

 

लिस्ट में वरिष्ठ और नए नेताओं को भी स्थान दिया गया है। शत्रुघ्न सिन्हा और कीर्ति आजाद भी स्टार प्रचारकों में शामिल हैं। दिलचस्प यह कि पूर्व सांसद रंजीत रंजन इस सूची में नहीं हैं। कांग्रेस चाहती थी कि उनके पति पप्पू यादव उपचुनाव में पूरी तरह से कांग्रेस को मदद करें। जबकि, पप्पू चाहते थे कि कांग्रेस उनके साथ गठबंधन करे। ऐसा नहीं हुआ और पप्पू यादव ने योगी चौपाल को उम्मीदवार बनाने की घोषणा कर दी थी। रंजीत रंजन ऑल इंडिया कांग्रेस में सेक्रेटरी हैं।

 

उपचुनाव में ये करेंगे प्रचार

 

मीरा कुमार, तारिक अनवर, भक्त चरण दास, डॉ. मदन मोहन झा, अजीत शर्मा, निखिल कुमार, डॉ. शकील अहमद, डॉ. अखिलेश कुमार, डॉ. शत्रुघ्न सिन्हा, डॉ. मो. जावेद, डॉ. अनिल शर्मा, कीर्ति आजाद, अवधेश सिंह, शकील अहमद खान, इमरान प्रतापगढ़ी, प्रेमचंद मिश्रा, डॉ. कन्हैया कुमार, हार्दिक पटेल, जिग्नेश मेवानी, अमिता भूषण और शकील उज्जमन अंसारी।

 

 

Input: Daily Bihar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *