शहरों की तहर चकमक होगा बिहार का हरेक गांव, अपनी पंचायत में मुखिया लगवा सकेंगे 10-10 सोलर लाइट

बीते सितंबर महीने में राज्य मंत्रिपरिषद ने हर गांव की गलियों को रौशन करने वाली इस महत्वाकांक्षी योजना को मंजूरी दी थी। गांवों की सड़कों व गलियों में पहले से मौजूद बिजली पोल पर ये स्ट्रीट लाइट लगाए जाएंगे। 12 वाट से 20 वाट तक के बल्ब लगाए जाएंगे। वार्डों में औसतन 30 मीटर की दूरी और 5 मीटर की ऊंचाई पर सोलर स्ट्रीट लाइट लगाई जानी हैं।

 

 

 

बिहार रिन्युअल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (ब्रेडा) इस योजना को जमीन पर उतार रहा है। जो एजेंसी स्ट्रीट लाइट लगाएगी, वही पांच वर्ष तक सोलर लाइट का रखरखाव भी करेगी। सभी सोलर लाइटें जीपीएस से टैग की जाएंगी, जिससे इसकी जानकारी ऑनलाइन मिल सकेगी। निर्माण पर आने वाले खर्च की 75 फीसदी राशि 15वें वित्त आयोग की राशि से और 25 फीसदी राशि राज्य छठे राज्य वित्त आयोग और राज्य योजना की राशि से किया जा रहा है। पंचायती राज विभाग द्वारा पंचायत के चुनाव के बाद योजना का कार्य आरंभ किया जाएगा। इस योजना की देखरेख के लिए राज्य स्तर पर विकास आयुक्त की अध्यक्षता में समिति, जिला स्तर पर डीएम की अध्यक्षता में समिति होगी और प्रखंड स्तर पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी की अध्यक्षता में समन्वय समिति काम करेगी।

 

Input: Daily Bihar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *