हेड मास्टर बनने के लिए बिहार के दो मास्टरों में हुआ झगड़ा, जमकर हुआ उठापटक, लात—घूसा की बौछार

हेड मास्टर बनने के लिए भिड़े शिक्षक, देखें VIDEO:बिहार के मोतिहारी में ऑफिस बना अखाड़ा; अफसर के सामने ही दो शिक्षकों के बीच जमकर चले लात-घूंसे : क्या होगा जब बच्चों को अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले ही खुद हिंसा पर उतारु हो जाएं। बिहार के मोतिहारी जिले में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां आदापुर के शिक्षा विभाग के ऑफिस में छोटी सी बात पर दो स्कूल टीचर आपस में ही भिड़ गए। बहस से शुरू हुआ विवाद मारपीट तक पहुंच गया। फिर क्या था, दोनों शिक्षकों में जमकर लात-घूंसे चले।

 

गुस्सा यहीं शांत नहीं हुआ। ऑफिस में ही दोनों ने एक-दूसरे को जमीन पर पटका और फिर जमकर हाथापाई हुई। यह सब कुछ ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर (BEO) के सामने हुई। मामला बढ़ता देख वह वहां से भाग गए। पूरा मामला हेडमास्टर का प्रभार को लेकर हुआ।

 

 

 

 

अभी-अभी

हेड मास्टर बनने के लिए बिहार के दो मास्टरों में हुआ झगड़ा, जमकर हुआ उठापटक, लात—घूसा की बौछार

अक्टूबर 15, 2021 dailybihar 0 Comments

 

जोड़ों का दर्द एक बार मे और हमेशा के लिए चला जाएगा. खबर पढ़ो

विशेषज्ञों का कहना है: हमेशा के लिये पीठ और जोड़ों के दर्द गायब करने के लिए, आपको…

FacebookTwitterWhatsAppEmailPrintFriendly

 

पुरुष शक्ति 100 गुना बढ़ गई है। हर सुबह की जरूरत …

वियाग्रा को भूल जाओ! पुरुषों के लिए सबसे अच्छी दवा! पढ़ते रहिये!

 

पुरुष शक्ति 100 गुना बढ़ गई है। हर सुबह की जरूरत …

वियाग्रा को भूल जाओ! पुरुषों के लिए सबसे अच्छी दवा! पढ़ते रहिये!

 

पुरुष शक्ति 100 गुना बढ़ गई है। हर सुबह की जरूरत …

वियाग्रा को भूल जाओ! पुरुषों के लिए सबसे अच्छी दवा! पढ़ते रहिये!

 

पुरुष शक्ति 100 गुना बढ़ गई है। हर सुबह की जरूरत …

वियाग्रा को भूल जाओ! पुरुषों के लिए सबसे अच्छी दवा! पढ़ते रहिये!

हेड मास्टर बनने के लिए भिड़े शिक्षक, देखें VIDEO:बिहार के मोतिहारी में ऑफिस बना अखाड़ा; अफसर के सामने ही दो शिक्षकों के बीच जमकर चले लात-घूंसे : क्या होगा जब बच्चों को अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले ही खुद हिंसा पर उतारु हो जाएं। बिहार के मोतिहारी जिले में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां आदापुर के शिक्षा विभाग के ऑफिस में छोटी सी बात पर दो स्कूल टीचर आपस में ही भिड़ गए। बहस से शुरू हुआ विवाद मारपीट तक पहुंच गया। फिर क्या था, दोनों शिक्षकों में जमकर लात-घूंसे चले।

 

 

गुस्सा यहीं शांत नहीं हुआ। ऑफिस में ही दोनों ने एक-दूसरे को जमीन पर पटका और फिर जमकर हाथापाई हुई। यह सब कुछ ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर (BEO) के सामने हुई। मामला बढ़ता देख वह वहां से भाग गए। पूरा मामला हेडमास्टर का प्रभार को लेकर हुआ।

 

 

नए प्राथमिक विद्यालय के प्रभार को लेकर हुआ विवाद

स्थानीय लोगों ने बताया कि चैनपुर सोनार टोला में एक नए प्राथमिक विद्यालय बनाया गया है। यहां प्रिंसिपल के प्रभार को लेकर महीनों से विवाद चल रहा था। इस विवाद को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ऑफिस के निर्देश पर BEO हरेराम सिंह ने पत्र जारी किया।

 

इसमें वर्तमान प्रभारी प्रिंसिपल शिवशंकर गिरि व वरीय शिक्षक होने का दावा करने वाली शिक्षिका रिंकी कुमारी को अपनी शैक्षणिक व नियोजन से संबंधित कागजात तीन दिनों के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था। इसके बाद दोनों पक्ष सोमवार को BRC में कागजात जमा कराने आए। इसी दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। धीरे-धीरे मामला बढ़कर मारपीट तक पहुंच गया। रिंकी के साथ आए एक शख्स और शिवशंकर गिरि के बीच मारपीट हुई थी।

 

DEO ऑफिस पहुंचा मामला

ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर (BEO) हरेराम सिंह ने बताया कि घटना सोमवार की है। आदापुर BRC भवन में दो शिक्षक प्रभार लेने को लेकर आपस में ही भिड़ गए। मामले की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ऑफिस को दे दी गई है। निर्देश के मुताबिक, दोनों शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, मारपीट की वजह पूछने पर हरेराम ने कहा कि उनहें नहीं पता ऐसा क्यों हुआ।

 

Input: Daily Bihar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *