पटना में आवागमन को बेहतर बनाने के लिए पटना नगर निगम और पथ निर्माण विभाग द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में अब पटना जंक्शन फ्लाईओवर को बुद्ध स्मृति पार्क ऑटो स्टैंड से एलिवेटेड रोड के सहारे जोड़ा जाएगा। ऑटो स्टैंड के तीसरे चौथे मंजिल पर बने पार्किंग में अब डायरेक्ट पहुंचकर इसका इस्तेमाल कर सकेंगे।
नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने बताया कि पटना जंक्शन पर अपने वाहन से पहुंचने वाले लोगों को पार्किंग की सुविधा देने के लिए तीसरी और चौथी मंजिल पर व्यवस्था की जाएगी। इस योजना पर लगभग 15 करोड़ खर्च होने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि इसके लिए प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
अब बुध मार्ग की तरफ से आने वाले पटना जंक्शन फ्लाईओवर से सीधे ऑटो स्टैंड पहुंच जाएंगे इसके अलावा बुद्ध स्मृति पार्क से पटना जंक्शन पहुंचने के लिए सबवे का निर्माण किया जाएगा।
Input: Daily Bihar