बैसे तो बिहार की राजधानी पटना में पिछली दो सालो से मेलो का आयोजन पर पूर्ण रूप से रोक था, लेकिन कई सालो से पटना में कई मेला का आयोजन होता आ रहा है। जहाँ पर डीजीलीलैंड, लहासा मेला सहित कई मेलो का आयोजन का इन्तजार लोग करते है। वही अब राजधानी पटना में मेगा ट्रेड मेला का आयोजन शुरू हो चूका है जो अपने आप में अनोखा है, जिसमे बिहार और देश ही नहीं पूरी दुनिया का सामान देखने के लिए पटना के लोगो को मिल रहा है। जहाँ पर सोफे से लेकर घर के सजाने वाले सामान से लेकर हर वह एंटीक सामनां देखने के लिए मिल रहा है।
दुनिया के अलग अलग देशो का सामान दिख रहा है जानिए सबसे पहले आपको बता दू की इस मेला का आयोजना बिहार की राजधानी पटना के गाँधी मैदान के पास ज्ञान भवन में इस मेला का आयोजन किया गया है। जहाँ पर आपको दुनिया के कई देशो से व्यापारी यहाँ पर सामान बेचने आये है जहा पर आपको लेबनान, ईरान, अफगानिस्तान, सहित कई देशो के आपको सामान मिल जायेंगे जहाँ पर आपको अफगानिस्तान के स्टोन के बर्तन सजावट के सामान वही इसके साथ कपड़े होम डेकोरेशन के सामान सहित ड्राई फ्रूट्स और इसके साथ साथ आपको सोफे खाने के कई तरह से सामान डिजाइनर चप्पल देखने के लिए आपको मिलेगा l
input:daily bihar