चार दिग्गज आईटी कंपनी देंगी डेढ़ लाख नौकरियां ● टीसीएस की 78 हजार नई नौकरियां देने की तैयारी ● इन्फोसिस 45 हजार नई नियुक्तियां करेगी : देश की दिग्गज सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों ने 1.60 लाख नई नौकरियां देने का ऐलान किया है। इसमें टीसीएस, इन्फोसिस, विप्रो और एचसीएल का नाम शामिल है। बड़ी कंपनियों में एट्रीशन लेवल यानी नौकरी छोड़कर बड़े मौकों की तलाश में निकलने वालों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। इसकी वजह से भी कंपनियों ने नई नियुक्तियां बढ़ाने का ऐलान किया है।
वहीं टीसीएस ने कैंपस हायरिंग कम करके खुले बाजार से ग्रेजुएट भर्ती करने की योजना बनाई है। टीसीएस खुले बाजार से भर्तियां करेगी, देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस ने भर्तियों की संख्या करीब दोगुना बढ़ाने के साथ कैंपस की बजाया खुले बाजार से स्नातकों को नियुक्त करने का ऐलान किया है। टीसीएस ने चालू वित्त वर्ष में 78 हजार स्नातकों को नौकरी पर रखने का ऐलान किया है
Input: Daily Bihar